कल सुबह यहाँ एथेण्स (Athens, GA) स्थित जार्जिया विश्वविद्यालय (University of Georgia, UGA) के वानस्पतिक उद्यान मे जाने का अवसर मिला। कैमरा साथ था तो कुछ तस्वीरें ले ली गयीं ।
पतझड़ और उसके रंगीन वातावरण (Fall Colors) के आने मे आने मे अभी थोड़ी देर है, फिर भी माहौल बनने लगा है।
और इस अखिरी चित्र मे देखिये पतझड़ के स्वागत की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
अच्छा है, हम तो दूसरा ही एथेंस समझे थे।
सही बात है एथेंस से तो मुझे भी काठ का घोड़ा (Trojan Horse) और यूनान ही याद आता है ।
आपको, परिजनों, व मित्रों को दीपावली की शुभकामनायें!
अभी तो फूल खिल रहे हैं फॉल तो दूर लगता है । पर चित्र खूहसूरत हैं ।
very nice