य़े पोस्ट उबुन्टू डेस्क्टॉप पर हिन्दी स्थापित करने और लिखने से सम्बन्धित है।
कल पहले हमने अपने Windows Xp वाले लैपटॉप के एक पार्टिशन मे उबुन्टू लिनक्स स्थापित किया और उसके बाद Windows 7 वाले Sony Vaio पर भी।
हिन्दी लिखना शुरू करने के लिये आपको अब इस आपरेटिन्ग सिस्टम पर अलग साफ़्टवेयर पैक की आवश्यकता नही रह गयी है क्योकि अब इसमे हिन्दी की सुविधा बनी बनायी आती है। हिन्दी की बोर्ड जोड़ने के लिये आपको सिस्टम सेटिन्ग्स मे जाकर languages मे हिन्दी चुन कर उसको जोड़ना होगा और उसके बाद की बोर्ड ले आउट मे Hindi Bol Nagri को चुनना है।
System Settings—>All Settings—> Personal—>Language
ऐसा करते ही आपके स्क्रीन के ऊपरी दाहिने कोने पर कीबोर्ड के आइकन से भाषा मे हिन्दी चुनने की सुविधा प्राप्त हो जायेगी। हिन्दी बोल नागरी का ले आउट आप वहीं पर देख सकते हैं।
System Settings—>All Settings—> Personal—>Keyboard Layouts
बाराहा प्रयोग करने वालों को शुरु मे थोड़ी दिक्कत हो सकती है, पर थोड़े अभ्यास के बाद आप लिनक्स पर बोल नागरी हिन्दी लिखने मे पारंगत हो जायेंगे 🙂
विन्डोज़ से लिनेक्स तक का सफर – आशा है कि सुहाना रहा होगा 🙂
अभी तक तो दोनों साथ साथ हैं :)।