मैं उर्दू पढ़ना चाहता हूँ ‘Bhomiyo.Com’ से अनुरोध

अब Bhomiyo.Com की सहायता से हिन्दी मे लिखे यूनिकोडित चिट्ठों को कई भारतीय भाषाओं मे पढा जा सकता है। ये बहुत ही सराहनीय योगदान है।

मुझे उर्दू पसन्द है क्योकि मै बचपन मे आकाशवाणी से प्रसारित उर्दू प्रोग्राम (रोज़ सुबह साढे आठ बजे, लखनऊ और अन्य रिले केन्द्रों से) और All India Radio  की उर्दू सेवा का नियमित श्रोता रहा हूँ।

‘हिन्दी’ और ‘उर्दू’  के लिखने  और पढ़ने में जितना अन्तर है उतनी ही समानता बोलने और समझने मे है। मेरी समझ से अन्य किन्ही भारतीय भाषाओं के बीच ऐसा रिश्ता नही है।

यदि भोमियो के X-literatio tool  से ऐसा सम्भव हो सके तो हमारे लिये पढ़ने को एक पूरी नयी दुनिया जैसी खुल जायेगी साथ ही और भी, कि हम अपने पडोसियों से बेहतर संवाद कर सकेंगे, या इस तरह कहें कि अच्छी खबर रख सकेन्गे :)।

भोमियो के प्रयोग से मैने Roman  में उर्दू पढ़ने के लिये प्रयास किया (www.shuaib.in/blog) जिसका Screen Shot यहाँ पर दे रहा हूँ।

Screen Shot Transliterated using Bhomiyo.com's Tool

Screen Shot Original

मुझे तो रोमन मे पढ़्कर कुछ समझ नही आया, शायद इसलिये भी कि उर्दू दाहिने से बायें लिखते हैं।

यदि भोमियो की कुशल टीम इस दिशा मे प्रयत्न करे तो मै उनका बहुत आभारी रहूँगा।

13 Comments

  1. bhomiyo May 22, 2007 Reply
  2. Pramod Singh May 22, 2007 Reply
  3. परमजीत बाली May 22, 2007 Reply
  4. अभय तिवारी May 23, 2007 Reply
  5. Raman Kaul May 23, 2007 Reply
  6. संतोष May 23, 2007 Reply
  7. Sanjeet Tripathi May 23, 2007 Reply
  8. Raviratlami May 23, 2007 Reply
  9. RC Mishra May 23, 2007 Reply
  10. प्रियंकर May 24, 2007 Reply
  11. bhomiyo June 1, 2007 Reply
  12. whelburg June 2, 2007 Reply
  13. bhomiyo June 2, 2007 Reply

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.