‘कस्तेलरायमोन्दो’ कामेरिनो से १० किमी दूर मार्के (Marche) रीजन के माचेराता (Macerata, MC) प्रदेश का एक छोटा सा ‘चित्ता’ (Citta, शहर) है।
कामेरिनो से बाहर जाने के लिये ट्रेन यहीं से मिलती है, हर आने जाने वाली रेल से जुड़ी है कोन्त्रम की बस सेवा। इसलिये यहाँ के रेलवे स्टेशन का नाम है Castelraimondo-Camerino, स्टेशन के पास ही है इस शहर का चेन्त्रो (Centro) जो कि एक ऊंची मीनार से शोभायमान है, इसको कास्सेरो नाम से जाना जाता है और जो कि १२३७ मे बनाया गया था।
हम, शनिवार को जेन्गा, ग्रोत्ते दि फ़्रासासी और फाब्रियानो से घूमकर वापस लौट रहे थे तो उस समय के प्राकृतिक प्रकाश मे ये कास्सेरो बहुत भव्य लग रहा था।
नीचे की तस्वीर मे इस शहर का एक बड़ा भाग रेलवे लाइन के दूसरी तरफ़ से।
इस तस्वीर मे नज़र आता दूर पहाड़ी पर बसा शहर ही ‘कामेरिनो’ है। बायीं तरफ़ दिख रहा टावर पहली वाली तस्वीर मे है।
दो अन्य तस्वीरों के लिये मई २००५ मे यहाँ पर रह चुके जार्ज का आभार।
जेन्गा, ग्रोत्ते दि फ़्रासासी और फाब्रियानो के चित्र देखकर कुछ तो घूम ही लिये आपके साभार से. 🙂
I have created “Hindi Section” for Hindi bloggers to share their articles at http://www.bestofindya.com.
Post your articles and inform your fellow hindi bloggers to share their articles on BestOfIndya
-Indya
Hi, Wonderful work! I saw this really great post today.
What are the norms of copyright of web content? How’s it different from Patent?