-:Castelraimondo-Camerino-:I

‘कस्तेलरायमोन्दो’ कामेरिनो से १० किमी दूर मार्के (Marche) रीजन के माचेराता (Macerata, MC) प्रदेश का एक छोटा सा ‘चित्ता’ (Citta, शहर) है।

कामेरिनो से बाहर जाने के लिये ट्रेन यहीं से मिलती है, हर आने जाने वाली रेल से जुड़ी है कोन्त्रम की बस सेवा। इसलिये यहाँ के रेलवे स्टेशन का नाम है Castelraimondo-Camerino, स्टेशन के पास ही है इस शहर का चेन्त्रो (Centro) जो कि एक ऊंची मीनार से शोभायमान है, इसको कास्सेरो नाम से जाना जाता है और जो कि १२३७ मे बनाया गया था।

Cassero of Castelraimondo

हम, शनिवार को जेन्गा, ग्रोत्ते दि फ़्रासासी और फाब्रियानो से घूमकर वापस लौट रहे थे तो उस समय के प्राकृतिक प्रकाश मे ये कास्सेरो बहुत भव्य लग रहा था।

नीचे की तस्वीर मे इस शहर का एक बड़ा भाग रेलवे लाइन के दूसरी तरफ़ से।

इस तस्वीर मे नज़र आता दूर पहाड़ी पर बसा शहर ही ‘कामेरिनो’ है। बायीं तरफ़ दिख रहा टावर पहली वाली तस्वीर मे है।

दो अन्य तस्वीरों के लिये मई २००५ मे यहाँ पर रह चुके जार्ज का आभार।

4 Comments

  1. Udan Tashtari May 30, 2007 Reply
  2. Anonymous May 30, 2007 Reply
  3. Dante Iseman September 14, 2011 Reply
  4. Owen Potts December 18, 2011 Reply

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.