कुछ दिखा भी नही और न ही कुछ सुन पाया. कुछ गड्बड है. कृपया ठीक कर लें.
मेरा एक और प्रश्न है जो सभीसे पूछ रहा हूं. मेरे पास कवि सम्मेलन की रिकौर्डिंग है ( गत 12 अक्टूबर 2007 की भी है , अन्य पिछली भी है). इसे किस प्रकार ब्लोग पर डाला जा सकता है? क्या इसके लिये किसी विशेष टूल की आवश्यकता होगी ? सम्भव हो तो सूचित करें. chaturvediarvind@gmail.com
नमस्कार अरविन्द जी, कोई गडबड़ नही है, ये विडियो यू ट्यूब पर मैने डाला है। इसे आप यहा पर यहाँ सीधे यू ट्यूब पर भी देख सकते हैं। आप रेकॉर्डिन्ग को ब्लाग पर आसानी से डाल सकते है, इसके लिये आप http://www.esnips.com पर एक खाता खोलिये अपनी रेकार्डिन्ग्स वहाँ पर अपलोड कर दीजिये, वहा आप को उसे अपने ब्लाग पर लगाने के लिये निर्देश मिल जायेगा, कोई समस्या आने पर आप मुझसे कभी भी सम्पर्क कर सकते है rc.misra AT gmail.com पर।
आपके पास अगर विडियो है तो उसको आपको यू ट्यूब http://www.youtube.com पर अपलोड करना होगा (आप सीधे ब्लॉगर पर पोस्ट लिखते समय भी अपलोड कर सकते हैं, पर अक्सर इसमे असुविधा होती है, जैसा कि मेरी इस पोस्ट के साथ हुआ था, इसलिये मैने चित्र भी लगाया था),ध्यान देने वाली बात ये है कि, उसका आकार १०० मेगा बाइट या १० मिनट से अधिक न हो, इसके लिये भी पहले आपको http://www.youtube.com पर नया खाता खोलना होगा।
Mr Anonymous, हिन्दी मे कमेन्ट छोड़ने का सबसे आसान तरीका है कि आप इस पेज पर सबसे ऊपर लगे इन्डिक ट्रान्स्लिटरेशन के बॉक्स मे अन्ग्रेजी मे टाइप करें वो अपने आप हिन्दी मे बदल जायेगा, तत्पश्चात उसको कॉपी करके कमेन्ट वाले बॉक्स मे पेस्ट कर दीजिये। अधिक जानकारी के लिये मुझे ई-मेल लिखें।
बहुत ही जादू है भाई….आनन्द आ गया. है सालिड…लास्ट आइटम पर तो बिल्कुल अविश्वनीय टाईप है. सही आईटम लाये हैं, आभार.
बहुत ही कमाल का जादू!!
कुछ दिखा भी नही और न ही कुछ सुन पाया.
कुछ गड्बड है. कृपया ठीक कर लें.
मेरा एक और प्रश्न है जो सभीसे पूछ रहा हूं. मेरे पास कवि सम्मेलन की रिकौर्डिंग है ( गत 12 अक्टूबर 2007 की भी है , अन्य पिछली भी है). इसे किस प्रकार ब्लोग पर डाला जा सकता है? क्या इसके लिये किसी विशेष टूल की आवश्यकता होगी ?
सम्भव हो तो सूचित करें.
chaturvediarvind@gmail.com
नमस्कार अरविन्द जी,
कोई गडबड़ नही है, ये विडियो यू ट्यूब पर मैने डाला है।
इसे आप यहा पर यहाँ सीधे यू ट्यूब पर भी देख सकते हैं।
आप रेकॉर्डिन्ग को ब्लाग पर आसानी से डाल सकते है, इसके लिये आप http://www.esnips.com पर एक खाता खोलिये अपनी रेकार्डिन्ग्स वहाँ पर अपलोड कर दीजिये, वहा आप को उसे अपने ब्लाग पर लगाने के लिये निर्देश मिल जायेगा, कोई समस्या आने पर आप मुझसे कभी भी सम्पर्क कर सकते है rc.misra AT gmail.com पर।
आपके पास अगर विडियो है तो उसको आपको यू ट्यूब http://www.youtube.com पर अपलोड करना होगा (आप सीधे ब्लॉगर पर पोस्ट लिखते समय भी अपलोड कर सकते हैं, पर अक्सर इसमे असुविधा होती है, जैसा कि मेरी इस पोस्ट के साथ हुआ था, इसलिये मैने चित्र भी लगाया था),ध्यान देने वाली बात ये है कि, उसका आकार १०० मेगा बाइट या १० मिनट से अधिक न हो, इसके लिये भी पहले आपको http://www.youtube.com पर नया खाता खोलना होगा।
धन्यवाद।
बहुत शानदार। मजा आ गया
main jaananaa chaahtaa hoon ki hindi mein comment kaise choD sakte hain?
Mr Anonymous,
हिन्दी मे कमेन्ट छोड़ने का सबसे आसान तरीका है कि आप इस पेज पर सबसे ऊपर लगे इन्डिक ट्रान्स्लिटरेशन के बॉक्स मे अन्ग्रेजी मे टाइप करें वो अपने आप हिन्दी मे बदल जायेगा, तत्पश्चात उसको कॉपी करके कमेन्ट वाले बॉक्स मे पेस्ट कर दीजिये।
अधिक जानकारी के लिये मुझे ई-मेल लिखें।
धन्यवाद।