हिन्दी जानने समझने वाला व्यक्ति जब किसी हिन्दी ब्लॉग पर पहुँचता है और यदि अब तक उसने कभी कम्प्यूटर पर हिन्दी मे टाइप नही किया है, तो गुगल का इंडिक ट्रान्सलिटरेशन गज़ेट (टूल)उनके लिये बहुत रोचक और रोमांचक साबित हो सकता है।
सभी हिन्दी ब्लॉग्स (चिट्ठों) जिन पर भी टिप्पणी और खोज (साइट सर्च) की सुविधा है, उनसे अनुरोध है कि वे अपने मुख पृष्ठ के ऊपरी भाग पर इसको स्थान दें।
गुगल के इस औजार को अपने ब्लॉग पर लगाने के लिये इस जाल पते पर जाकर कस्टमाइज़ करके कोड प्राप्त किया जा सकता है।
आभार जानकारी के लिये, मिश्रा जी. करते हैं व्यवस्था. 🙂
मैंने लगा तो लिया है पे यह फायर फॉक्स में ठीक से काम नहीं करता है।