भारत देश मे चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं, कल प्रदीप और संजय आये थे, दोनो को ही राजनीति मे बहुत रुचि है। एग्जिट पोल के लिये कह रहे थे कि सोमवार की सुबह से जब तक अन्तिम परिणाम नही आ जायेगा, बहुत व्यस्त रहने वाले हैं, टी वी देखने में।
एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार सरकार बदलने के आसार बहुत कम हैं, एक राज्य के भूतपूर्व मुख्य्मन्त्री ने तो ये भी कह दिया कि सब के सब एग्जिट पोल झूठ नही हो सकते।

बस एक-दो दिन की बात है, फ़िर पता लगाया जायेगा कि किसका पोल कितना करीब था वास्तविक आंकड़ों के।