अपना देश बुधवार की सुबह छियासठवाँ स्वतन्त्रता दिवस मना रहा है। यहाँ शाम को भारतीय विद्यार्थियों के समूह ने एक कार्यक्रम आयोजित किया है ५:३० से ६:३० के बीच। पता नही जा पायेंगे कि नही, पहुँचे तो मिठाई मिलेगी :)। पिछली बार भी नही गये थे :(।
ये जानकर भी अच्छा लगा कि राष्ट्रपति महोदय ने अपने सम्बोधन मे सुभाष चन्द्र बसु को याद किया और बताया कि वे गिलास को हमेशा आधा भरा हुआ देखते है..आशावादी!