जानिये अपने ब्लाग का वास्तविक प्रभाव,
सर्वाधिक तथ्यगत ब्लाग रैन्किन्ग प्रणाली से : मैने इसे यहां पर देखा, अपने ब्लाग का infuence देखा, और भी कुछ महानुभाओं का देखा।ये आधारित है आपकी ब्लाग कडियों, पोस्ट कडियों, ब्लाग लाइन्स के सब्स्क्रिप्शन्स और सबसे महत्त्व पूर्ण कि गुगल पेज रैन्किन्ग पर भी। सबसे बडी बात ये कि आप अपने मुंह मिया मिट्ठू भी बन सकते हैं, ये चित्र साथ मे लगाकर। अब पता लगाने वाली बात ये है कि यहां पर किस ब्लाग का वास्तविक प्रभाव दिखाया जा रहा है?
हां, ध्यान रखियेगा कि कभी भी कोई भी आपके दावे की जांच कर सकता है।
अपना Influence देख कर सारा लिखने का ज़ज़्बा निकल जाता, अगर हमारी फ़ितरत ऐसी ज़बरी न होती.
जब से नपाई की है:
—————–
मन मे कुछ गमी सी लगे
और
आँखों मे कुछ नमीं सी लगे….
अपना ब्लाग फ़िर बाचेंगे,
कहीं कुछ कमी सी लगे…
आपका Influence भी चेक किया…
——————————
लगता है कुछ जुगाड चलता है,
एहसास से अपनी जमीं सी लगे.
मेरी भी कुछ सेटिंग कराओ भाई
भले इसमे कुछ मनी सी लगे
वो तो ठीक है, पर ये बताइए कि आप मेरे ब्लॉग से कितना इन्फ्लूएंस होते हैं आप?
या फ़िर आपका अपना ब्लॉग आपको कितना इन्फ्लूएंस करता है?
🙂
समीर जी,
धन्यवाद, मेरा influence जांचने के लिये।
काव्य पन्क्तियां बहुत अच्छी लगीं,मनोरन्जक टिप्पणी के लिये फ़िर से धन्यवाद।
***
रतलामी जी,
आपको अवश्य बतायेंगे, लेकिन ऐसे नही 🙂