अभी तक मै अपने ब्लॉग के बीटा संस्करण पर स्थानान्तरित होने की प्रतीक्षा कर रहा हूं।
फ़िर भी आने वाली प्रविष्टियों मे हैं…
- परदेश के देश मे दो और देश
- सेल फ़ोन पर दिखती यूनिकोडित हिन्दी
- इलाहाबाद-बनारस पैसेंजर से
और कुछ तस्वीरें लखनऊ से डा. सुनील दीपक के अनुरोध पर
बस थोडा़ सा इन्तज़ार..इस बीच यहाँ एक और Blog का श्री-गणेश
प्रविष्टियाँ लिखने के लिए बीटा ब्लॉगर में स्थानांतरण की प्रतीक्षा क्यों?
जब बीटा ब्लॉगर में स्थानांतरण होगा तो सारी सुविधाएँ पूरी मिलेंगीं, और काम का कोई हर्जा नहीं होगा. अतः तत्काल अपनी रचनाएँ यहीं प्रकाशित करें.
यह तो वही बात हो गई, मैंने कई पकवान बना कर रखे हैं, जो की फला-फला हैं बस नई डाइनिंग टेबल आ जाए बाद में परोसता हूँ.
भैये जब पकवान तैयार हैं तो परोस दो, नई टेबल क्या इंतजार करना.
जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाऐं एवं बधाई.
रवि जी, प्रतीक्षा से कुछ और समय भी तो मिल जायेगा…और अब जब वादा कर ही दिया है तो देर से ही सही प्रकाशित होंगी ही।
संजय जी..पकवान बन रहा है..अब अगर नयी टेबल आने मे ज्यादा देर हुई तो तैयार होते ही परोश भी दिया जायेगा।
समीर जी शुभकामनाओं के लिये बहुत बहुत धन्यवाद।
बहुत शुभकामनायें आपको जन्मदिन की.
शुक्ल जी धन्यवाद!