Chem-Bio & Life!

हिन्दी ब्लॉग – by RC Mishra

हर सम्भव स्थान पर आपके स्वागत के लिये तत्पर बुब्बो नताले।

पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी इस सप्ताह मे क्रिसमस के उपहारों के चुनाव और लेन देन की प्रक्रिया अपने चरम पर थी!

और आज (२१ दिसम्बर) हमारी Boss जो कि विश्वविद्यालय की उप-कुलपति भी हैं ने हम सबको रात्रि भोज पर आमन्त्रित किया।

हम सब की तरफ़ से जो उपहार प्रो. क्रिस्ताल्ली को भिजवाया गया उसकी छायाप्रति देखते….

 

ऊपर की तस्वीर मे केन्द्र मे हैं प्रो. ग्लोरिया क्रिस्ताल्ली (उप-कुलपति कामेरिनो विश्विद्यालय)। आते ही सबसे पहले उन्होने हम सब को उपहार बांटे।

 ‘सावरो’ और ‘स्तेफ़नो’ शायद अपने उपहारों के बारे मे…

 

और ये Mr. n Mrs. Dal Ben

 

सिन्योरिना ‘आगता’  (ऊपर, १६ के समूह मे सबसे छोटी) को निहार रहे हैं।

 

 

डॉ जान्नी सग्रातिनी बहुत खुश लग रहे हैं

 

हमारी प्लेट मे रखा ये  विशिष्ट ‘पास्ता’ (रावियोली) मुझे गुझिया की याद दिला गया।

 

कुछ गम्भीर वार्तालाप भी…

 

मुझे नींद आने लगी थी…और ‘धूलदेव’ मुस्कुरा रहे थे…

< p> 

इसलिये, बहुत हो चुका (सिन्योरा ‘मिकेला’) अब बस…!

मिलते हैं नये वर्ष मे..नयी उमंग और नयी तरंग के साथ!

 

नोट: सिन्योर:श्रीमान ।

सिन्योरा: श्रीमती ।

सिन्योरिना: सुश्री ।

One thought on “तस्वीरें: क्रिसमस २००६ के उपलक्ष्य मे आयोजित भोज से

  1. अपने क्रिसमस भोज में शामिल करने का शुक्रिया.इटली में क्रिसमस की धूमधाम निराली ही होती होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.