इस प्रविष्टि मे गुगल मानचित्रों को Embed (हिन्दी?) किया गया है, जिन्हे प्रदर्शित होने के लिये ActiveX controls को स्वीकृत होना होगा और मानचित्र प्रकट होने मे थोडा़ सा समय लग सकता है
मानचित्र का प्रकार परिवर्तित और Zoom घटाया-बढ़ाया जा सकता है।
“हम तो हैं परदेश मे, देश मे निकला होगा चाँद…” जगजीत सिंह द्वारा गायी गयी एक प्रसिद्ध गज़ल है। मुझे गजलों का शौक नही है फ़िर भी..’देश मे निकला होगा चाँद’ वाक्य जैसे दिल मे घर कर गया है। कारण कि जब हम पीएच डी के लिये प्रतिदिन (सोमवार से रविवार) अपने संस्थान को प्रस्थान करते थे तो एक बडा़ सा बोर्ड रास्ते मे मिलता था जिसपे बडे़ बडे़ अक्षरों मे ये वाक्य लिखा होता था (एक धारावाहिक का विज्ञापन), जिसे देखकर कुछ अलग प्रकार की अनुभूति होती थी।
एक बात और ‘चाँद’ यहाँ पर ‘लूना‘ नाम से जाना जाता है और लिंग भेद के अनुसार स्त्रीलिंग मे आता है, सोचिये चाँदनी को क्या कहेंगे..।
वर्षों से सामान्य ज्ञान की पुस्तकों मे पढ़ते आये है, विश्व के सबसे बडे, छोटे, ऊंचे लम्बे आदि के बारे मे, और ये जाना कि दुनिया का सबसे छोटा (२३२ वें स्थान पर, आकार के अनुसार, क्षेत्रफ़ल ०.४४ वर्ग किमी) देश वेटिकन सिटी है, जिसकी जुलाई २००३ की जनगणना के अनुसार जनसंख्या ९११ है।
‘वेटिकन सिटी’ Citta di Vaticano ‘चित्ता दि वातिकानो’ /div>