देखिये ‘डी डी न्यूज लाइव स्ट्रीमिंग’!
तो देर किस बात की ‘प्ले’ बटन पर चटका मारिये और देखिये भारत से ताजा समाचार, यही नहीं आप देख सकते हैं विशेष मनोरंजक और ग्यानवर्धक कार्यक्रम भी शनिवार और रविवार को।
अगर आप ‘प्ले‘ नहीं देख पा रहे हैं तो शायद आपके पास
रियल प्लयेर नही है; तो यहां से अभी डाउनलोड कर लीजिये।
मिश्र जी, रियल प्लेयर तो है पर फिर भी दूरदर्शन दिखाई नहीं दिया. दूरद्रशन के होमपेज से कुछ बार देखा है पर कुछ विषेश अच्छा नहीं दिखता. चीन के इतने सारे ब्राडबैंड वाले टीवी हैं इंटरनेट पर पर भारत इस मुकाबले में बहुत बहुत पीछे पीछे है.
सुनील
सुनील जी,
नमस्कार्|
मै तो पिछ्ले कई महीनो से देखता आ रहा हूं यहां ठीक दिखता है |
जहां तक मुझे मालूम है, केवल दूर दर्शन ही मुफ्त क़ा वेब स्ट्रीमिंग उपलब्ध करा रहा है, लेकिन गुण वत्ता अच्छी न होने का कारण प्रसारण तकनीक भी हो सकती है, वैसे भी भारत मे High speed internet की तो अभी शुरुआत ही हुई है, मै यहाँ यूनिकैम का लैन प्रयोग करता हूं शायद इसलिये गति की समस्या नहीं होती जो एक प्रमुख कारण हो सकता है|
चीन से तो वाकयी भारत अभी बहुत सालोँ तक पीछे रहेगा इन मामलों मे|
मिश्रा जी मज़ा आ गया! बहुत दिनों के बाद हिन्दी खबरें देखी, वो भी ‘लाइव’. मैने तो कोम्पुटर से टी.वी. पर केबल लगा ली और रोज़ एक घन्टा ‘डी.डी. निउ़ज़’ देखता हूँ.