मित्रों इस रविवार को मैं रोम में था, अन्तर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों के समूह के साथ, जो यहां की भाषा सीखने और अध्ययन करने आये हैं, तो प्रत्येक सप्ताहान्त एक यात्रा आयोजित की जा रही है, सौभाग्य से मुझे भी मौका मिल रहा है, यद्यपि मै इसके लिये qualified (क्रिपया हिन्दी शब्द सुझायें) नही हूं ।
इस स्लाइड शो पर क्लिक करने पर आप slide.com पर पहुंचेगें, अच्छा होगा आप सारे चित्र यहां देखें और अपनी राय दें।
राम, इतालवी पढ़ने और सीखने के लिए शुभकामनाएँ.
बन्धुवर ये चित्रावली बहुत आकर्षक लगी | लेकिन यह बताना अधिक महत्वपूर्ण है इन भवनों और साफ-सुथरी सडकों में भारत के लिये क्या सन्देश छिपा है ?
“क्वालिफायड” के लिये योग्य शब्द प्रयोग कर सकते हैं |