Chem-Bio & Life!

हिन्दी ब्लॉग – by RC Mishra

The stable version of WordPress 2.5 is available to download and install from 29th march 2008 on http://wordpress.org/download.

Given here is a way to upgrade to WordPress 2.5 from existing WordPress software versions ‘2.2’ or ‘2.3’; 2.4 is not applicable.WordPress 2.5 Upgrade

वर्ड प्रेस २.५ का स्थिर संस्करण डाउन लोड करने के लिये कल उपलब्ध हुआ। श्री जितेन्द्र चौधरी ने इस बारे मे जानकारी दी और इसकी खूबियाँ गिनायीं। हमने अपने सर्वर पर २ वर्ड प्रेस इन्स्टालेशन अप ग्रेड किये, तो आइये देखते हैं कितना आसान है वर्ड प्रेस सॉफ़्ट्वेयर को अपग्रेड करना।

WordPress 2.5 Upgrade

सबसे पहले वर्डप्रेस वाले फ़ोल्डर का बैक-अप लें जैसे कि किसी एफ़ टी पी साफ़्ट्वेयर द्वारा उस डाइरेक्टरी को अपने कम्प्यूटर पर डाउन लोड कर लीजिये। अगर न करना चाहें तो ‘wp-content‘ फ़ोलडर को जरूर सुरक्षित कर लें। चाहें तो इम्पोर्ट-एक्स्पोर्ट ऑप्शन मे जाकर अपनी ब्लॉग प्रविष्टियों को एक्स एम एल फ़ाइल के रूप मे डाउनलोड कर लें।

WordPress 2.5 Upgrade

अब वर्ड प्रेस की साइट से नया संस्करण वर्ड प्रेस २.५ डाउनलोड कर के फ़ोल्डर खोल लें।सर्वर की वर्डप्रेस इन्स्टालेशन डाइरेक्टरी से wp-admin और wp-include फ़ोल्डर की छुट्टी(Delete) कर दें या इनको अगले स्टेप मे Overwrite कर दें।

वर्डप्रेस २.५ से ये दोनो फ़ोल्डर और बाकी की .php files वर्डप्रेस डाइरेक्टरी मे भेज दें, ध्यान रहे कि wp-content फ़ोलडर को नही कॉपी करना है।

अब अपने ब्लॉग पर लॉगिन करें। वहाँ आपको बदलाव नज़र आयेगा। लॉगिन सफल होने के बाद संदेश मिलेगा कि आपका डाटाबेस अपडेट करना है (Database upgrade required), एक क्लिक से ये काम हो जायेगा (Upgrade WordPress पर क्लिक करें)।

Upgrade complete संदेश प्राप्त होने के बाद Continue पर क्लिक करें और आप वर्ड प्रेस २.५ के डैशबोर्ड पर पहुंच जायेंगे। Wordpress Upgrade

वर्डप्रेस २.५ आ गया इसका मतलब २.४ संस्करण कहीं खो गया, फ़िर भी एक बड़ी कमी रह गयी। WordPress 2.5 Upgrade

Post Slug Option is not available in WordPress 2.5

One thought on “सरल वर्डप्रेस २.५ अपग्रेड : Easy Upgrade to WordPress 2.5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.