एक बार फ़िर से फ़िरेन्ज़े (फ़्लोरेन्स) भी देख लिया! सभी यात्राओं का विवरण लिखा जा रहा है, आपके लिये! आगे की यात्राओं की योजना भी बन रही है! आप भी देखिये मेरे फ़्लिकर पर, अभी केवल १० (>१५० मे से).
राम, असिज़ी की तस्वीरों के लिए धन्यवाद. सुंदर तो हैं पर साफ़ दिखता है कि तुम खूब मज़े मार रहे हो! अच्छा रविवार २३ अप्रैल को घर पर रहना, कहीं लम्बी यात्रा पर नहीं निकल जाना. मुझे २१ को दो साथियों के साथ पूलिया में ओस्तूनी जाना है, २३ को वापस आते समय मतेरा देखना चाहते हैं तो तुम्हारे करीब से गुजरेंगे और तुम्हें फोन करुँगा, शायद तुमसे भी मिलने का मौका मिल जाये! सुनील
सुनील जी, आपने सही कहा। २३ अप्रैल को तो शायद मुझे ‘वियना’ मे होना चाहिये, फ़िर भी २४-२८ मई के बीच मैं अवश्य आपसे मिलून्गा कयोन्कि मुझे उस बीच ‘फ़ेरारा’ मे होना होगा।
राम, असिज़ी की तस्वीरों के लिए धन्यवाद. सुंदर तो हैं पर साफ़ दिखता है कि तुम खूब मज़े मार रहे हो!
अच्छा रविवार २३ अप्रैल को घर पर रहना, कहीं लम्बी यात्रा पर नहीं निकल जाना.
मुझे २१ को दो साथियों के साथ पूलिया में ओस्तूनी जाना है, २३ को वापस आते समय मतेरा देखना चाहते हैं तो तुम्हारे करीब से गुजरेंगे और तुम्हें फोन करुँगा, शायद तुमसे भी मिलने का मौका मिल जाये!
सुनील
सुनील जी,
आपने सही कहा।
२३ अप्रैल को तो शायद मुझे ‘वियना’ मे होना चाहिये, फ़िर भी २४-२८ मई के बीच मैं अवश्य आपसे मिलून्गा कयोन्कि मुझे उस बीच ‘फ़ेरारा’ मे होना होगा।