आज मैने गुगल के बीटा अप्लिकेशन गुगल नॉल पर अपना पहला नॉल हिन्दी में लिखा।
गुगल नॉल के बारे मे पहले भी काफ़ी लिखा जा चुका है, इसलिये आप चाहें तो अभी पंजीकरण करके नॉल लिखना प्रारम्भ कर सकते हैं।
Sign In यहाँ पर करें और शुरुआत करने से पहले इस कड़ी पर अवश्य जायें।
ये पहला हिन्दी नॉल लिखने की प्रेरणा मुझे विस्फोट पर प्रकाशित आलोक तोमर के इस लेख और टिप्पणियों से मिली।
वाह, बहुत काम का बताया आपने। धन्यवाद।
नई बात पता चली।
achcha hai – Bahut achcha
अच्छी जानकारी दी है. आभार.
आभार जानकारी के लिए.