सभी देशवासियोँ को ६०वें स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनायें। पिछले वर्ष मैंने स्वाधीनता दिवस भारत में मनाया था, इस वर्ष स्विट्ज़रलैंड मे रहूँगा। वहाँ पहुँचने के लिये यात्रा भारतीय समयानुसार मध्यरात्रि को प्रारम्भ कर रहा हूँ। बासेल, ओल्टेन और ज़्यूरिख़ शहरों को देखने की योजना है।
तब तक के लिये,
बोलो मेरे संग “जय हिन्द जय हिन्द जय हिन्द…
http://xoomer.alice.it/mishra.rc/Jay%20Hind.mp3
आपको भी बहुत बहुत मुबारकबाद और बधाई.
समीर लाल
जय-हिंद! वाह! क्या कहने।
जय-हिंद!