Another reason for joining orkut!
दोस्तों, गुगल और ओरकट लेकर आये हैं एक बिल्कुल नया तरीका आपके ब्लॉग के प्रचार प्रसार का।
सोशल नेट्वर्किन्ग के क्षेत्र मे सबसे आगे रहने वाली गुगल की साइट ओरकट ने सुविधा प्रदान की है आप्के प्रोफ़ाइल के साथ अपनी पांच पसन्दीदा फ़ीड दिखा सकते हैं।
अगर आप ब्लॉगस्पाट पर लिखते हैं,और वही गुगल खाता ओर्कट के लिये भी प्रयोग करते हैं तो उस ओप्शन [edit feeds] पर क्लिक करते ही ये आपको आपके ब्लॉग और पिकासा वेब अलबम की फ़ीड को तुरन्त जोड़्ने का मौका देगा।
यदि आप वर्डप्रेस पर लिखते हैं और आपके फोटो फ़्लिकर या फोटोलॉग पर हैं तब भी आप फ़ीड यू आर एल डालकर ये काम कर सकते हैं।
तो अब देर किस बात की अगर आप ओरकट पर हैं तो अपनी प्रोफ़ाइल को अपने पसन्दीदा फीड्स से साजाइये, और अगर गुगल की ये तरकीब आपको प्रभावित करती है तो आप भी ओरकट ज्वाइन कीजिये, किसी के बुलावे की अब आवश्यकता नही रही।
Friends, Google has put another step forward in making orkut beautiful and keeping it ahead of the other social networking site.
Google has just launched the option for orkut users to show his own or favourite feeds in the side bar.
It automatically shows the list of available feeds that are connected to your google account.
Moreover you can add the feeds of you Blogs at WordPress or any other platform.
You can add upto 5 feeds of your interest, be it of your favourite blog, Photo sharing service or any other regulalry updating webpages.
So, what r u wawiting 4 , just add the feed on your profile and increase the girth of your social circle.
डॉक्टर साहब, आप का बहुत साधुवाद जो आपने इतने ज्ञान की बात बताई. आभार.
वाह मिश्रा जी, सचमुच बहुत बढ़िया जानकारी दी आपने, शुक्रिया आपका
यानि अब ओरकुटियाना पड़ेगा.
वाह्, अच्छी जानकारी है… धन्यवाद।
धन्यवाद । ब्लॉगर के चिट्ठे और पिकासा वेब आल्बम के फ़ीड पहले से मौजूद थे
अच्छी जानकारी है।धन्यवाद।
हाँ वाकई मजेदार चीज लाए हैं गूगल बाबा, जय ऑर्कुट,जय गूगल! 🙂
आप सबका बहुत धन्यवाद!