आने वाले सोमवार को लेबर डे की छुट्टी है अमेरिका मे, तो प्लान बनाया घूमने फिरने का। वैसे भी जब से इधर आये हैं कहीं निकलना नहीं हुआ। फिलाडेल्फिया के टेम्पल यूनिवर्सिटी मे एक मित्र रहती हैं, और ओटॉवा से रिशि भी यही सोच रहा था तो.्प्लान जल्दी ही फ़िक्स हो गया, कल या परसों मे न्यूयॉर्क भी देखने का इरादा है..
कुछ महीने पहले ही ऑन बोर्ड / इन फ़्लाइट वाइ फ़ाइ इन्टरनेट सेवा शुरू हुई है, Airtran Airways ने सबसे पहले अपने सभी जहाजो को इस सर्विश से लैश कर दिया तो हमें भी मौका मिल गया, फ़्लाइट मे इन्टरनेट ब्राउजिन्ग और एक चिट्ठा प्रविष्टि उड़ते हवाई जहाज से छाप देने (कुछ लोग इसे ठेलने के सन्दर्भ मे भी ले सकते हैं) का।
एक फोटो भी लगा देता हूँ..
बधाई इस ठिलाई के लिए. 🙂
वाह जी वाह, उड़ते जहाज़ में इंटरनेट, इसी की कमी थी वह भी पूरी हुई। बस अब यही आशा है कि जल्द ही यह सेवा सभी उड़ानों में उपलब्ध हो। $6 का दाम पूरी फ्लाईट के लिए था कि प्रति घंटे की दर से?
वाह! उड़ते जहाज में ब्राऊज़िंग
बढ़िया है 🙂
वाह जी वाह! क्या बात है?
क्या बात है।
भई बहुत खूब।
वाह क्या मजे हैं उड़ते विमान की पूँछ तक शूट करदी आपने !
बाप रे ..कित्ती उपर से लिखा आपने….मुझे तो चक्कर से आ रहे हैं..पढते पढते….अरे सर लिख तो लिया…किसी को टीप कर भी देखते…इत्ते उपर से….कसम से धन्य हो जाता …हवाई टिप्प्णी पा के….
पोस्ट पढ़कर ऐसा लग रहा है कि हम भी हवाई जहाज में बैठ गये हैं।
Kya baat hai sirji, udte jahaj se hi blog likha karte hain!! jahaj se utarne ke baad nahi!!
राम चन्द्र जी ,
आपके ब्लॉग पर ये छः महीने पुरानी पोस्ट पढ़ कर एहसास हुआ कि आप तभी लिखते हैं जब आसमान में होते हैं ,ईश्वर आपको पुनः ऐसा मौक़ा जल्दी दे
आप मेरे यहाँ आये ,धन्यवाद मैं अपने लेखों में कोई ऎसी जानकारी नहीं देती जो तथ्यपरक न हो और मेरे पाठको को शारीरिक ,मानसिक या आर्थिक क्षति पहुंचाए
मैं बहुत गहन अध्यययन और विश्लेषण के बाद ही कोई दवा अपने मरीजों को और कोई जानकारी जिज्ञासुओं को देती हूँ ,उसके बाद भी मैं सबसे ये अनुरोध करती हूँ कि आप इस विषय पर किसी और जानकार से सलाह ले लीजिये जैसा कि अपने हर लेख के बाद मैं लिख भी देती हूँ
आपकी जानकारी के लिए बस ये और बता देना चाहती हूँ कि किसी भी कैंसर अस्पताल में पता कीजिये कि वहाँ मरीजों को टमाटर क्यों खिलाया जाता है
रही बात हीमोग्लोविन की ..तो आप खुद अपना हिमोग्लोविन १५ दिन टमाटर का जूस पीकर नाप लीजिये
शुभकामनाएं
rour comment
मेरी सुंदर <a href=”http://wallpapers-az.com/3dwallpaper_16-wallpapers.html“>वॉलपेपर az</a>
Now a days , technology has reached everywhere. It’s indeed a fun writing a blog during flight.
wah bai kya bandal mara hai bahut lambi chodtai ho mubarak ho . konsa missr wala
अब मैं इस परियोजना में हूँ 20 डॉलर प्रतिदिन कमाते हैं.
पंजीकरण रणनीति कमाई भेज देंगे.
आप भी अपनी परियोजना से अधिक 2,531,406 सदस्यों को विज्ञापित कर सकते हैं .