Chem-Bio & Life!

हिन्दी ब्लॉग – by RC Mishra

आने वाले सोमवार को लेबर डे की छुट्टी है अमेरिका मे, तो प्लान बनाया घूमने फिरने का। वैसे भी जब से इधर आये हैं कहीं निकलना नहीं हुआ। फिलाडेल्फिया के टेम्पल यूनिवर्सिटी मे एक मित्र रहती हैं, और ओटॉवा से रिशि भी यही सोच रहा था तो.्प्लान जल्दी ही फ़िक्स हो गया, कल या परसों मे न्यूयॉर्क भी देखने का इरादा है..

कुछ महीने पहले ही ऑन बोर्ड /  इन फ़्लाइट वाइ फ़ाइ इन्टरनेट सेवा शुरू हुई है,   Airtran Airways  ने सबसे पहले अपने सभी जहाजो को इस सर्विश से लैश कर दिया तो हमें भी मौका मिल गया, फ़्लाइट मे इन्टरनेट ब्राउजिन्ग और एक चिट्ठा प्रविष्टि उड़ते हवाई जहाज से छाप देने (कुछ लोग इसे ठेलने के सन्दर्भ मे भी ले सकते हैं) का।

एक फोटो भी लगा देता हूँ..

Reblog this post [with Zemanta]

Related Posts

15 thoughts on “एक ब्लॉग पोस्ट उड़ते जहाज से

  1. वाह जी वाह, उड़ते जहाज़ में इंटरनेट, इसी की कमी थी वह भी पूरी हुई। बस अब यही आशा है कि जल्द ही यह सेवा सभी उड़ानों में उपलब्ध हो। $6 का दाम पूरी फ्लाईट के लिए था कि प्रति घंटे की दर से?

  2. बाप रे ..कित्ती उपर से लिखा आपने….मुझे तो चक्कर से आ रहे हैं..पढते पढते….अरे सर लिख तो लिया…किसी को टीप कर भी देखते…इत्ते उपर से….कसम से धन्य हो जाता …हवाई टिप्प्णी पा के….

  3. राम चन्द्र जी ,
    आपके ब्लॉग पर ये छः महीने पुरानी पोस्ट पढ़ कर एहसास हुआ कि आप तभी लिखते हैं जब आसमान में होते हैं ,ईश्वर आपको पुनः ऐसा मौक़ा जल्दी दे
    आप मेरे यहाँ आये ,धन्यवाद मैं अपने लेखों में कोई ऎसी जानकारी नहीं देती जो तथ्यपरक न हो और मेरे पाठको को शारीरिक ,मानसिक या आर्थिक क्षति पहुंचाए 
    मैं बहुत गहन अध्यययन और विश्लेषण के बाद ही कोई दवा अपने मरीजों को और कोई जानकारी जिज्ञासुओं को देती हूँ ,उसके बाद भी मैं सबसे ये अनुरोध करती हूँ कि आप इस विषय पर किसी और जानकार से सलाह ले लीजिये जैसा कि अपने हर लेख के बाद मैं लिख भी देती हूँ 
    आपकी जानकारी के लिए बस ये और बता देना चाहती हूँ कि किसी भी कैंसर अस्पताल में पता कीजिये कि वहाँ मरीजों को टमाटर क्यों खिलाया जाता है 
    रही बात हीमोग्लोविन की ..तो आप खुद अपना हिमोग्लोविन १५ दिन टमाटर का जूस पीकर नाप लीजिये 
    शुभकामनाएं  
    rour comment

  4. अब मैं इस परियोजना में हूँ 20 डॉलर प्रतिदिन कमाते हैं.
    पंजीकरण रणनीति कमाई भेज देंगे.
    आप भी अपनी परियोजना से अधिक 2,531,406 सदस्यों को विज्ञापित कर सकते हैं .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.