Chem-Bio & Life!

हिन्दी ब्लॉग – by RC Mishra

कल १३ अप्रैल २००८ को दोपहर ११ से २ तक हिन्दी चिट्ठाकार मिलन प्रमेन्द्र प्रताप सिंह के आवास पर सम्पन्न हुआ। इसमे भाग लेने के लिये दूर दूर से हिन्दी चिट्ठाकार आये और विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
अभी के लिये ये कुछ तस्वीरें स्लाइड शो के रूप मे उपलब्ध हैं।

इस मिलन मे निम्नलिखित हिन्दी ब्लॉगर उपस्थित रहे:

  • अदिति
  • प्रमेन्द्र
  • मानवेन्द्र
  • देवेन्द्र
  • शिवकुमार
  • ताराचन्द्र
  • राजकुमार
  • राम चन्द्र मिश्र

पहचानने के लिये स्लाइड शो की तस्वीरों पर माउस प्वाइन्टर ले जायें।

इस मिलन समारोह का विस्तृत विवरण शीघ्र ही प्रमेन्द्र के चिट्ठे पर उपलब्ध होगा।

12 thoughts on “इलाहाबाद में कल के ब्लॉगर मिलन की तस्वीरें

  1. बेहतरीन चित्र,

    आप भी कुछ लिखते तो बहुत अच्‍छा लगता

  2. प्रमेन्द्र जी आप लिखिये,आप अच्छा लिखते हैं। विपुल जी बहुत अच्छा है:) और ममता जी तारीख सुधार ली है। आप सबका धन्यवाद।

  3. good pics-thanks for sharing .
    [-I did not like the background music :)-it does not go with the nature of slide show-a simple intrumental tune would have been better.]
    bas ek sujhav hai!

  4. बधाई और शुभकामनायें, हम आ नहीं सके, हेलीकॉप्टर शिवराज मांगकर ले गये थे इसलिये, और चार्टर्ड प्लेन में हम सिर्फ़ विदेश ही जाते हैं इलाहाबाद नहीं, फ़िर भी आप लोग मिले इसलिये अच्छा लगा, कई लोगों के “मोहक” चेहरे भी देखने को मिले 🙂 🙂

  5. संजय जी, अल्पना जी, सुरेश जी और राजेश रोशन जी आप सबका आभार।
    चिपलून्कर जी इलाहाबाद तक बिना हेलिकॉप्टर के भी आया जा सकता है।
    धन्यवाद।

  6. सुन्दर। आपकी देखादेखी हमने भी स्लाइड शो लगाया आज। शादी की अग्रिम बधाई।

  7. खूब, बढ़िया फोटू! 🙂

    चिपलून्कर जी इलाहाबाद तक बिना हेलिकॉप्टर के भी आया जा सकता है।

    किसी अन्य माध्यम से चिपलूनकर जी को आना मंज़ूर नहीं। रेल का लक्ज़री डब्बा वे यार्ड में खड़ा कर रखे हैं, लालू से कुछ अनबन हो गई है इसलिए रेल में सफ़र नहीं करते आजकल और रोल्स-रॉयस समीर जी माँग के ले गए हैं!! 😉

    नोट: यह गुप्त जानकारी मेरे को एक गुमनाम काले चोर ने बताई इसलिए कृपया इस जानकारी का स्रोत जानने के लिए पत्राचार/फोनाचार न करें। 😉

  8. अदिति
    प्रमेन्द्र
    मानवेन्द्र
    देवेन्द्र
    शिवकुमार
    ताराचन्द्र
    राजकुमार
    राम चन्द्र मिश्र
    ********
    इतने सारे इन्द्र एक साथ ! क्या बात है !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.