Chem-Bio & Life!

हिन्दी ब्लॉग – by RC Mishra

Dutch-speaking world - Dutch languageImage via Wikipedia

अभी तक मुझे डच में गिनती भी नहीं आती, यहाँ दुकानों मे पैसे लेना-देना होता है तो अगर डिस्प्ले की तरफ़ न देखो तो बताना पड़ता है कि इग्लिश प्लीज। आज बाल कटाने की दुकान ढूंढ रहे थे तो देखा कि उनका कार्यक्रम दिन/वार अनुसार डच मे ही लिखा है। इसलिये अभी पहला काम है डच मे गिनती और दिनों के नाम सीखना।

इटली मे तो दूसरे हफ़्ते तक ये चीजें सीख गये थे, यहाँ अभी सुबह का नमस्कार करना भी नही आता अपने प्रो. साहब (पीट हर्देवाइन, Piet Herdewijn) को देखकर मुस्कुरा भर देते हैं, एलिज़ाबेत्ता को चाओ कहते हैं, लैब की रसियन लड़की नतालिये क्या बोलती है, अभी तक समझ नही आया :)।

गिनती शून्य से दस तक

हिन्दी अंग्रेजी (English) डच (Dutch)
शून्य
एक
दो
तीन
चार
पाँच
छः
सात
आठ
नौ
दस
Zero
One
Two
Three
Four
Five
Six
Seven
Eight
Nine
Ten
Nul
Een
Twee
Drie
Vier
Vijf
Zes
Zeven
Acht
Negen
Tien

दिनों के नाम

हिन्दी अंग्रेजी (English) डच (Dutch)
रविवार
सोमवार
मंगलवार
बुधवार
बृहस्पतिवार
शुक्रवार
शनिवार
Sunday
Monday
Tuesday
Wednesday
Thursday
Friday
Saturday
Zondag
Maandag
Dinsdag
Woensdag
Donderdag
Vrijdag
Zaterdag
Reblog this post [with Zemanta]

8 thoughts on “थोड़ी डच सीख लें – Let’s Learn some Dutch

  1. अरे, फ्रेन्च और जर्मन से काम नहीं चल रहा क्या वहाँ? ब्रूसेल्स की ओर का इलाका तो मुख्यतः फ्रेन्च बोलने वाला है, ऐसा मैंने कहीं पढ़ा था।

    खैर, आप सीखो, नई भाषा सीखनी चाहिए, ज्ञान में वृद्धि होती है। 🙂 वैसे डच के फ्लेमिश और फ्रेन्च/जर्मन के वलून डॉयलेक्ट भी ट्राई करना, मज़ा आएगा। 😉

  2. समीर जी और तरुण का आभार, (साथ साथ सीखने के लिये)!
    अमित, काम तो अंग्रेजी-हिन्दी से भी चल रहा है। ब्रुसेल के बारे मे सही सुन रखा है। मुझे फ़्रेन्च और जर्मन ठीक से नही आती, इसलिये डच स्वाध्याय से और फ़्रेन्च स्कूल जाकर सीखने की योजना है :)।

  3. फ्रेन्च स्कूल जाकर क्या सीखना, उसको भी अपने आप सीख सकते हैं। शुरु में थोड़ी अटपटी लगेगी(जैसे प्राय: हर नई भाषा लगती है) लेकिन मुश्किल बिलकुल नहीं है, हमने सीखी थी इसलिए निजी अनुभव से कह रहे हैं। अब अपनी फ्रेन्च तो सालों अभ्यास न करने के कारण उड़ गई और ले देकर सिर्फ़ हैलो बाय करना ही याद रह गया है। वही हाल अपनी चाइनीज़ का हो गया है। इसलिए अपना इरादा इन दोनों को वापस ठीक ठाक करने का है, उसके बाद अरबी सीखने की इच्छा है। वैसे आप “Teach Yourself French Complete Course Package” लेकर देखें। इसमें एक किताब मिलती है और मौखिक अभ्यास तथा उच्चारण सिखाने के लिए दो सीडी आती हैं। चीज़ अच्छी है, अपनी फ्रेन्च वापस सुधारने के लिए मैंने भी यही लिया है। और सीखने तथा अभ्यास करने के लिए आप LiveMocha भी ट्राई कर सकते हैं। 🙂

  4. अमित, इतनी विस्तृत जानकारी के लिये बहुत धन्यवाद। अभिषेक जी, यूरोप की सभी भाषायें काफ़ी मिलती हैं, सबसे ज्यादा तो इटालियन स्पेनिश और पोर्तुगीज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.