पिछली 4 तारीख को मेरा विडियो कैमरा आ गया इसे मैने www.ebay.fr से खरीदा था।यहाँ पर है इसकी दो तस्वीरें और इससे लिया गया पहला विडियो।
इसकी सारी खूबियों के बारे मे यहाँ से जान सकतेहैं। संक्षेप मे कहें तो पहली चीज रेकार्डिन्ग मीडिया है, 30 जी बी की हार्ड डिस्क और मेमोरी स्टिक प्रो डुओ। ऑप्टिकल ज़ूम 25 गुणा और मेगा पिक्सेल 1 से थोड़ा सा ज्यादा।
बाकी मे, एल सी डी स्क्रीन दोनो तरफ़ मिला के 360 अंश तक घूम सकती है और टच स्क्रीन जैसा काम करती है। रेकार्डेड विडियो को सीधे टी वी पर या कम्प्यूटर पर देख सकते हैं।
वजन 400 g और आकार (2.8’ x 4.5’ x 2.8’) ऐसा कि अपने जैकेट या पैन्ट की एक जेब मे डिजिकैम तो दूसरी मे आसानी से इसको भी डाल के चला जा सकता है।
बहुत बढ़िया और चमकदार लग रहा है डा. मिश्र!
बहुत सही, बधाई हो मियां
अब जरा अच्छी अच्छी वीडियो पोस्ट करो, हिन्दी मे। अच्छी अच्छी बोलें तो इटली मे बहुत सी खूबसूरत चीजे है।
ना ना…हमको ना बनाना, हम तुमको भी अच्छी तरह जानते है और तुम्हारी च्वाइस को भी। इसलिए बिना बहाना टिकाए, वीडियो पोस्ट की जाए।
इस फरमान की अनदेखी करने पर मिर्जा को कविताओं सहित br/>> इटली रवाना कर दिया जाएगा।
पोज तो बढ़े मस्त मस्त दिये हो भाई, अब हाथ को स्थिर रख कर सूट करें…बाकि केमरा तो चकाचक है…नजारे पेश किये जायें.. 🙂
वाह जी वाह, भौत सई दिक्खे है, वीडियो भी चकाचक लग रिया है। जीतू भाई का कै रिये हैं उस पर ध्यान दिया जाए। 😀
धन्यवाद पाण्डेय जी।
जीतू भाई अभी ज़रा मौसम मेहरबान नही है, परिस्थितियाँ अनुकूल होते ही सुझाव पर अमल किया जायेगा।
शुक्रिया संजय जी, कोशिश करेंगे स्थिर रहने की 🙂
अमित भाई, देखते हैं… क्या, कब, कैसे हो सकता है 😀