मेरे एक प्रिय मित्र विनोद तिवारी जी से हम गुगल टाक के जरिये बात करना चाहते हैं सो हमने उनके लिये सारी तैयारी कर दी, उन्होने डाउनलोड और इंस्टाल भी कर लिया, समस्या है कि लाग-इन नही कर पा रहे है सन्देश मिलता है कि “could not authenticate to server” आप लोग कोई हल बताइये
बाकी जीमेल सब सही चल रहा है
तिवारी जी अभी बनारस हिन्दू विश्व्विद्यालय मे रसायन शास्त्र के व्याख्याता नियुक्त हुए हैं
एक बात और जीतू भाई के सुझाव पर पिछ्ली पोस्ट मे दो पंक्तियां संलग्न कर दी गयी हैं
क्या आपके मित्र कोई Firewall इस्तेमाल कर रहे हैं? http://www.google.com/support/talk/bin/answer.py?answer=32954&topic=1191 पर देखें तो लगता है की Firewall की समस्या है… अगर वे कोई Corporate Internet इस्तेमाल कर रहे हैं तो Proxy भी परेशानी खड़ी करता है. आशा है कुछ मदद होगी।