Chem-Bio & Life!

हिन्दी ब्लॉग – by RC Mishra

आज यहाँ बेल्जियम के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर छुट्टी थी, तो कुछ समय ब्लॉग की साज सज्जा पर दिया। एक बढिया सा टेम्प्लेट ढूंढ़ने मे काफ़ी समय लगा, और उससे भी अधिक उसको थोड़ा सा रूपान्तरित करने में। कारण ये कि CSS (Cascading Style Sheet) समझने मे अभी भी मुश्किल होती है। कहीं कोई अच्छा ट्यूटोरियल मिल जाये तो ये समस्या भी हल हो। अगले सप्ताह समय मिलने पर इस पर ध्यान दिया जायेगा।

साइड बार मे Adsense की विडियो यूनिट भी लगायी, स्टाइल मे रूपानतरण मुख्यतं ५०० पिक्सेल चौड़ाई की फ़्लिकर इमेज और साइड बार मे एड्सेन्स का विडियो प्लेयर लगाने के लिये करना पड़ा।

6 thoughts on “New Theme नया कलेवर (आवरण)

  1. आकर्षक लग रहा है। काश कुछ गुर हम भी जान पाते!

  2. एडसेंस वीडियो यूनिट के लिए बधाई. हमारे अकाउंट में तो अभी यह लागू नहीं हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.