Leuven मे पहली शाम

First Evening in Leuven

पिछ्ली ३० जून को इटली होते हुये लेवेन, बेल्जियम पहुंचे। पहली बार खाड़ी से हो के जाने वाली फ़्लाइट ली थी यूरोप जाने के लिये। बहुत खराब अनुभव रहा :(।

इस बीच जब भारत मे थे तो ३१ मई को डॉ अरविन्द मिश्र जी से वाराणसी मे मुलाकात हुई थी। उसके बाद तो घर मे हम दोनो हिन्दी ब्लॉगरों को चिकेन पॉक्स हो गया था, आप लोगों ने सौम्या की पोस्ट पढ़ी होगी। बाद मे जाने की तयारी मे व्यस्त हो गये और प्रमेन्द्र से मिलना रह गया। शुक्रवार को प्रमेन्द्र ने बताया कि ब्लॉगिन्ग और कम्प्यूटर से दूर रहकर उन्होने अच्छी उप्लब्धियाँ हासिल की हैं, इसके लिये उनको मेरी ओर से बहुत शुभकामनायें।

Leuven, Belgium

पाण्डेय जी और शुक्ल जी से मिलना की योजना थी लेकिन चिकेन पॉक्स ने सब चौपट कर दिया, अनूप जी से तो अक्सर बात हो जाती है, लेकिन पाण्डेय जी ने जो सुझाव दिया था कानपुर मे मिलने का उसका शायद मै ज़वाब नही दे पाया था इसके लिये उनसे क्षमा। चौधरी जी से भारत आते ही फोन नम्बर का आदान-प्रदान हो गया था, पर तब से उनकी भी कोई खबर नही है।

बाकी अभी २-४ दिन और गेस्ट हाउस मे रहना है, जब तक स्थायी निवास का प्रबन्ध नही होता।
उम्मीद है शोध के साथ चिट्ठाकारी भी चलती रहेगी, फ़िलहाल तो आप लोग लेवेन की मेरी पहली शाम वाली चित्रमय प्रविष्टि का आनन्द उठाइये इस लिन्क पर क्लिक करके

6 Comments

  1. अनूप शुक्ल July 7, 2008 Reply
  2. Udan Tashtari July 7, 2008 Reply
  3. Gyandutt Pandey July 7, 2008 Reply
  4. mahashakti July 7, 2008 Reply
  5. अभिषेक ओझा July 8, 2008 Reply
  6. RC Mishra July 22, 2008 Reply

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.