हिन्दी ब्लॉग पर गुगल के विज्ञापन वापस आ गये हैं। अब शायद आय मे भी कुछ बढोत्तरी हो। लेकिन अभी अभी मैने रवि जी, जीतू भाई के ब्लाग, महाशक्ति तथा हिन्दी बात वाले ब्लाग पर ये नही दिखायी दे रह। काकेश जी ने तो शायद ये विज्ञापन अपने चिट्ठे से हटा ही दिये हैं। पाण्डेय जी के यहां भी इनके दर्शन अभी तक बन्द हैं।
उम्मीद है जल्दी ही सबके ब्लाग्स पर ये नज़र आने लगेंगे।
दान की बछिया के दांत नहीं गिने जाते!
कोशिश की थी पर लौटे नहीं. लौट जायेंगे तो फिर से लगा लेंगे.
वैसे हमारे ब्लॉग पर आने के लिये धन्यवाद.
नहीं भई हमारे ब्लॉग पर तो नहीं हैं वही सार्वजनिक सेवा विज्ञापन हैं, आपके लेखों के अंगेजी शीर्षक से गूगल गुमराह होकर आपको विज्ञापन दे रहा लगता है।
चलिए इन्हीं पर क्लिका देते हैं।
अरे कोई हमे भी कुछ बताओ, समझाओ.
हम भी खड़े हैं राहों मे.
मेरे को add तो नहीं मिल रहे हैं। हर बार unsupported language कह कर टरका रहा है गुगल इसका इलाज बताएं।
अब तक तो नहीं लौटे अपने ब्लॉग पर। जब तक नहीं आते हैं तब तक अमेजान का सहारा है।
कितनी आमदनी हो जाती है इन विज्ञापनों से? मैं इतने ब्लाग्स पर जाता हूँ पर आज तक कभी एक विज्ञापन भी क्लिक नहीं किया. आपके ब्लाग पर कौन क्लिक करता है?
You have given me an idea – Mix Hindi English words in post Heading to fool Adsense program. But for how long?
आपना कई दिनों से खाता नही खुला है ?
अग्रेजी शीर्षक के कारण आपके पास कुछ मिल रहा है