धरती, समुद्र या नदी की तलहटियों से निकाले जाने के बाद एक माणिक पत्थर प्रायः काटे और तराशे जाने वाले वर्कशॉप तक पहंचने के लिए एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप तक का सफर तय करता है । सुदूर बेल्जियम के शहर एंटवर्प का अभी भी हीरे के कारोबार में एकछत्र राज है।
नवम्बर मे इटली यात्रा के बाद से बाहर निकलना नहीं हुआ था, कुछ व्यस्तता तो कुछ मौसम की वजह से। मौसम विभाग से पता चला कि इस रविवार को धूप रहेगी तो एन्टवर्प जाने की योजना बन गयी।
Antwerp World Diamond Centre is not just a slogan. “Antwerp quality” and “Antwerp cut” are international trade terms synonymous with perfect processing and flawless beauty.
भारत और बेल्जियम में 10 लाख से अधिक लोग हीरे के कारोबार से चलाते हैं अपनी आजीविका (VoA Hindi)।
हमारा उद्देश्य वहाँ जा के हीरे जवाहरात खरीदने का नही था, बस थोड़ा घूमना फ़िरना था इसलिये लेउवेन से मैं और डॉ बिपाशा बोस ११:३० के आस पास निकले, कई दिनों बाद निकली धूप अच्छी लग रही थी।
एन्टवर्प पहुंचने के लिये ब्रुसेल (मिडी, सेन्ट्रल या नॉर्थ) से ट्रेन बदलनी होती है।
१ बजे तक हम लोग एन्ट्वर्प सेन्ट्रल स्टेशन पहुंच गये। इस रेलवे स्टेशन की भव्य इमारत चार मंजिला है।
जिनमे से तीन (-२, –१ और ० तल पर) पर गाड़ियाँ चलती हैं।
क्रमशः
शानदार तस्वीरें
bahut hi rochak .janakari dene ke liye dhanyawad.
वाह भई, चित्रमय यात्रा वृतांत देख जाने का मन हो आया है. फरवरी में बेल्जियम यूँ भी रुक रहा हूँ. 🙂
बहुत ही सुंदर यात्रा विव्रण. दूसरे चित्र में छोटा कस्बा नुमा णगता है. आभार.
वाह! ए डे इन डॉयमण्ड सिटी, क्यों!! 😀
वैसे गुजरात का बंदरगाह सूरत भी तो हीरों के काम के लिए जाना जाता है??
very nice travelogue
अच्छी यात्रा कथा ! नयनाभिराम चित्र !
तस्वीरों में सुन्दरता झलकती है.
Hi, Thank you for this specific material I had been seeking all Yahoo to be able to locate it!
Hello,
want to meet possible buyers of precious stones.
We diamonds with good prices.
Send email to make conversations