Click, Right Click, Now Try Center Click (Scroll Wheel Application)!

क्लिक और राइट क्लिक की ही तरह माउस के बीच वाले बटन ( Middle Mouse Button or Scroll Wheel) के दबाने को सेंटर क्लिक कहा जा सकता है, ये बटन, बाकी दोनो की तरह बटन न होकर स्क्रोल व्हील भी हो सकता है, नये आप्टिकल माउस इसी तरह के आते हैं। टैब्ड ब्राउजिंग के पहले इस बटन/व्हील (पहिये) का उपयोग मुख्यतः तेज और नियन्त्रित पेज स्क्रोल के लिये प्रयोग होता रहा।

जब से टैब्ड ब्राउजिंग की सुविधा मिली है, इस बटन का उपयोग स्क्रोलिंग के अतिरिक्त, किसी लिंक को शीघ्र नये टैब मे खोलने और बन्द करने मे भी करता हूँ।

नये टैब मे खोलने के लिये लिन्क पर सेंटर क्लिक करना Macintosh के long click जैसा आभास देता है, साथ ही गुगल टूलबार बताता है कि एक पॉप-अप ब्लॉक किया गया। किसी टैब को बन्द करने के लिये उस टैब के कोने तक माउस प्वाइन्टर ले जाने की जरूरत नही, एक से अधिक टैब खुले होने पर किसी टैब के शीर्षक क्षेत्र मे कहीं भी सेंटर क्लिक करके उसको तुरन्त बन्द कर सकते हैं।

मुझे तो सेंटर क्लिक (Middle Mouse Button Click) ब्राउजिंग के दौरान काफ़ी सुविधाजनक लगता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.