Chem-Bio & Life!

हिन्दी ब्लॉग – by RC Mishra

कल मेरा पन्ना वाली जीतू जी ने गुगल को धन्यवाद दिया, मै कुछ कर रहा था, पता नही क्यो ऐसा लगा कि वो गुगल का फ़ेविकॉन G से g हो जाने की खुशी मना रहे हैं, जब कि बात १०० $ की थी। कुछ देर पहले अमित अपने फोटो ब्लॉग की बात कर रहे थे, तब हमने उनको बताया कि हमारी एड्सेन्स की कमाई का मुख्य ज़रिया फोटो ब्लॉग ही है।

Increasing Adsense Earnings: I

वैसे जीतू भाई ने रेकॉर्ड बनाया है, हिन्दी ब्लॉग ’मेरा पन्ना’ से १०० दिन से कम मे १०० $ बटोरने का। लेकिन मुझे यकीन है उन्होने पता नही किस किस पन्ने पर एड लगाये होंगे :), आपका क्या ख्याल है?

ये महीना हिन्दी वाले एड्सेन्स खातों/चैनलों के लिये फ़्लॉप गया। मेरे खाते मे इस महीने मात्र २९ $ आये।

थोड़ी देर बाद प्रतीक पाण्डेय जी प्रकट हुये, आते ही बोले आपकी साइट पे एड नही आ रहे हैं या हमारे कम्प्यूटर पर ही नही दिख रहे, मुझे लगा ये हमारे पेज पर क्लिक करने वालों मे से हैं तो उन्को फोटो ब्लॉग का लिन्क थमा दिया। उसके बाद वो थोड़ी थोड़ी देर के लिये अन्तर्ध्यान होने लगे..शायद कुछ गडबड़ हो गयी :)।

मेरी जानकारी के अनुसार पाण्डेय जी, रवि जी और मनीषा जी, हिन्दी चिट्ठाकारों के बीच एड्सेन्स से सर्वाधिक कमाई करने वाले लोग हैं। किस क्रम मे हैं ये नही कहा जा सकता और न ही ये कि सारी कमाई उनके हिन्दी ब्लॉग से है।

इनमे जीतू जी का और प्रमेन्द्र जी का नाम भी जुड़ने वाला है।

IAE का ये अंक यहीं समाप्त होता है। अधिक जानकारी के लिये टिप्पणे करें :)।

Related Posts

4 thoughts on “Increasing Adsense Earnings – II- भाग २

  1. आगे बताईये. हमें तो अपने अंग्रेजी ब्लॉग से ही आते हैं. उड़नतश्तरी पर तो अभी दो दिन से लगाया है.

  2. दिन के १०० $ का स्कोर तो अच्छा है 🙂 आप भी कम नहीं हैं वैसे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.