Chem-Bio & Life!

हिन्दी ब्लॉग – by RC Mishra

सभी चिट्ठाकारों को कामेरिनो, इटली से मेरा सादर नमस्कार । जब तक आप ये सोचना शुरू करें कि रोबोटिक पॉडकास्ट से हमारा क्या तात्पर्य है, उस बीच कृपया अपने कम्प्यूटर का स्पीकर ऑन कर लीजिये। मुझे आशा है तुरन्त आपकी समझ मे आ जायेगा कि माज़रा क्या है।

मै राम चन्द्र मिश्र अपनी प्रथम रोबोटिक पॉडकास्ट के साथ आपके समक्ष उपस्थित हूँ। हिन्दी चिट्ठाकार श्रीमान श्रीश को अवश्य याद होगा कि उन्होंने कुछ सप्ताह पहले मुझे टैग किया था और पाँच प्रश्न किये थे।

मुझे ये भी याद है कि वरिष्ठ हिन्दी चिट्ठाकार उन्मुक्त जी ने मुझे कुछ समय पहले टैग किया था उनके प्रश्नों के भी उत्तर देने का शीघ्र प्रयास करूंगा।

इस पॉडकास्ट मे श्रीश जी के पहले प्रश्न का उत्तर।

प्रश्न क्रमांक एक था :

कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग के बारे में सबसे पहले आपने कब सुना और कैसे, अपने कम्प्यूटर में हिन्दी में सबसे पहले किस सॉफ्टवेयर में/द्वारा टाइप किया और कब, आपको उसके बारे में पता कैसे चला ?

मेरा उत्तर:

अभी यहीं सुनिये ।

कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइप होते हुये मैने सबसे पहले १९९८ मे इलाहाबाद मे एक निजी कार्यालय मे देखा था। अपने कम्प्यूटर पर हमने सबसे पहले ३० नवम्बर २००५ को माइक्रोसॉफ़्ट के इन्डिक आइ एम ई द्वारा हिन्दी मे टाइप किया था, उससे कुछ देर पहले ही मैने गुगल का हिन्दी भाषा समूह ज्वाइन किया था और सहायता के लिये सन्देश भेजे थे।

१ दिसम्बर को मुझे संजय जी और अनुनाद जी के ई मेल प्राप्त हुए, जिसकी छाया प्रति आप यहाँ देख सकते हैं।

अब मुझे आज्ञा दीजिये, मै माइक्रोफोन राम चन्द्र मिश्र के हाथों मे देता हूँ।

धन्यवाद।

Hindi_Bhasha

यहाँ MP3 डाउनलोड कीजिये

Related Posts

3 thoughts on “Robotic Hindi Podcast ~ रोबोटिक हिन्दी पॉड्कॉस्ट

  1. बहुत बेहतरीन प्रयास है हालांकि अभी काफी सुधार की आवश्यकता है.बहुत सहारनीय. आप हमेशा कुछ नया करने को अग्रसर होते हैं, देखकर अच्छा लगता है.

  2. पता नही आपका यह पन्‍ना कैसे खुल गया और मै डर गया कि ये आवाज कैसे आप रही है। बाद मे पता चला कि नारद के ही एक पेज मे आप का कार्यक्रम आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.